
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। विकास खंड चोपन क्षेत्र अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के कई टोलों में स्थित कई वर्षों आधा दर्जन से अधिक सरकारी हैंडपंप खराब हो गया है जिससे स्थानीय राहगीरों को पेयजल की समस्या बढ़ी, पानी के पड़े लाले, प्रधान एव सचिव अनदेखी कर खुद के मस्ती में लीन हैं
गर्मी बढ़ने के साथ ही गांवों में पानी की खपत भी बढ़ गई है। लेकिन सरकारी हैंडपंप खराब होने से लोगों को शुद्ध पानी के लाले पड़े हुए हैं। गर्मी के समय में भी ग्राम विकास अधिकारी को खराब सरकारी हैंडपंप दिखाई नहीं देता है इसलिए अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं कराया गया। जिससे लोगों को पेयजल की किल्लतों से जूझना पड़ रहा है वहीं ग्रामीण राजकुमार फूलवती देवी अनीता शशि कांत मनोज, ने बताया कि चोपन विकास खंड के अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के टोला परास पानी में हमारे घर के सामने एक सरकारी हैंडपंप सरकार के द्वारा लगवाया गया है जो आज लगभग चार वर्षों से खराब हो गया है जिसको लेकर हम लोगो ने सदस्यों समेत सेकेट्री को कई बार सूचना दे चुके है लेकिन अभी तक बनवाया नहीं गया है जिसके कारण हम लोगो को पानी को लेकर दर दर भटकना पड़ता है कोई सुनने वाला नहीं है वहीं गर्मी का दिन आ गया है और इस समय सबसे ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है लेकिन दरवाजे के सामने सरकारी हैंडपंप होने के बाद भी पानी लेने दूर जाना पड़ता है
यही नहीं सेकेट्री इतना लापरवाह है कि टोला – रामप्यारे के घर के पास,- राम-लखन गोड़ के घर के पास – सोमारू गोंड उपरोक्त परास पानी के घर के पास स्थित सरकारी हैंडपंप टोला निंगा में – कनई गोंड, – बजरंगी गोंड – देवस्थान – राजेश गोंड एव – बनारसी बैंगा के घर के पास स्थित क्षेत्र के उपरोक्त राजकुमार समेत कुल 9 सरकारी हैंडपंप खराब हो गया है जिससे के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है वहीं सरकार द्वारा हर घर नल योजना के तहत लगवाएं गए नल भी सफल साबित नहीं हुआ एक तो दिन में एक पानी आता है वह भी घंटों भरने के बाद बड़ी मुश्किल से दो बाल्टी पानी मिल पाता है और कुछ क्षेत्र में तो सप्लाई के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं आता है जहा सदस्य, प्रधान प्रतिनिधि एव सेकेट्री इससे कोई साहूकार नहीं है। इस संबंध प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने बताया कि उस क्षेत्र में जो भी हैंडपंप खराब हैं वह ज्यादा तर उसका बोर सुख गया है लेकिन पानी की कमी नहीं है क्योंकि वहां हर घर नल योजना की सप्लाई एक टाइम जाती है

