
संवाददाता। जितेन्द्र अग्रहरी।
दुद्धी : विंढमगंज क्षेत्र के झारखंड सीमा से सटे धरतीडोलवा ग्राम पंचायत में शाम श्रद्धा और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला।शंकर मंदिर परिसर में वीर बाबा चौहरमल जयंती और राह बाबा पूजन के अवसर पर पासवान समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए और देर रात तक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
अग्नि में चलकर किया मंगल कामना
कार्यक्रम में भभुआ (बिहार) से पहुंचे भगत चितरंजन पासवान और उनकी टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच राह पूजा, खाड़ बांस पूजा, अग्नि प्रज्वलन और अग्नि प्रवेश जैसे परंपरागत क्रियाओं को संपन्न कराया। इस दौरान पूरे गांव में भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।
“बाबा चौहरमल की जय”,”रा बाबा की जय”, “अग्नि देवता की जय” के नारों के बीच श्रद्धालुओं ने अग्नि में पैदल चलकर अपने समाज और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
महिलाओं की भी रही खास भागीदारी
इस धार्मिक आयोजन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।अग्नि प्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं,जिन्होंने पूरे आयोजन में सहभागिता निभाई।कार्यक्रम के दौरान सामूहिक आस्था और समाजिक एकता का उदाहरण देखने को मिला।
बाबा चौहरमल के संघर्षों को किया याद
ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने बताया कि वीर बाबा चौहरमल का जन्म 4 अप्रैल 1313 को बिहार के मोकामा अंचल के घोरौनी टोला, शंकरबाड़ में हुआ था। वे उस दौर में पासवान समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खड़े हुए और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक बने।उन्होंने कहा,“हमारे पूर्वजों के समय से बाबा की जयंती मनाई जाती रही है। बीते दो वर्षों से इसे ग्राम पंचायत के शिव मंदिर परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।”
इनकी रही विशेष भूमिका
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में देव कुमार पासवान,संजय गोड धुर्वे,गिरवर पासवान,मुन्ना भगत,राकेश पासवान,मुंशी पासवान,मनोज पासवान,विजय पासवान,विनोद पासवान,कृष्णानंद पासवान, कृपा शंकर पासवान,विनोद पासवान (क्षेत्र पंचायत सदस्य,मुडिसेमर),निर्मल पासवान,विगन पासवान,गोपीचंद पासवान, पंकज पासवान,बृजकिशोर पासवान,सूर्य प्रकाश सिंह पासवान सहित दर्जनों लोगों का योगदान रहा।

