Last Updated:
Anupria Goenka On Anushka Sharma Salman Khan Movie: अनुप्रिया गोयनका ने सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए 12 बार ऑडिशन दिया था, फिर भी उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. मेकर्स ने जब अनुष्का शर्मा को कास्ट किया था, …और पढ़ें
सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ सुपरहिट रही थी.
हाइलाइट्स
- अनुप्रिया गोयनका ने ‘सुल्तान’ के लिए 12 बार ऑडिशन दिया था.
- अनुष्का शर्मा को ‘सुल्तान’ में लीड रोल मिला.
- अनुप्रिया ने ऑडिशन प्रोसेस को दिल तोड़ने वाला बताया.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पद्मावत’ और ‘वॉर’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है. वे ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘अभय’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसे सफल ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी नजर आई हैं. हालांकि, एक प्रोजेक्ट जो वह मिस कर गईं, वह थी सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’. उन्होंने लीड रोल के लिए 10 से ज्यादा बार ऑडिशन दिया था, लेकिन यह रोल अनुष्का शर्मा को मिल गया था.
एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बताया कि वे एक टिपिकल यश राज फिल्म्स हीरोइन नहीं हैं. अनुप्रिया गोयनका बोलीं, ‘मैंने ‘सुल्तान’ के लिए ऑडिशन दिया था. तब वे लोग नए चेहरों की तलाश कर रहे थे. मेरे लगभग 11-12 टेस्ट हुए थे. पहले एक ऑडिशन हुआ था, फिर दूसरा ऑडिशन हुआ, फिर एक म्यूजिक वीडियो टेस्ट हुआ. फिर वैभवी (मर्चेंट) के साथ एक डांस टेस्ट हुआ और फिर अली (अब्बास जफर) के साथ रीडिंग्स हुईं.’
जब डायरेक्टर से मिली अनुप्रिया
अनुप्रिया गोयनका ने आगे कहा, ‘वह एक महीने का प्रोसेस बहुत खूबसूरत था. शुक्र है कि मेरे लिए वह पूरा प्रोसेस एक महीने का था. अगर वह 6-7 महीने या एक साल चलता तो इंसान परेशान ही रहता ना. जब तक मैं अली से नहीं मिली, मुझे पता भी नहीं था कि ‘सुल्तान’ की बात हो रही है, क्योंकि यशराज में वे आपको असली स्क्रिप्ट नहीं देते. वे आपको कुछ और स्क्रिप्ट देते हैं और आपसे उस पर ऑडिशन करवाते हैं. यह तब पता चला, जब मैं अली से मिली और उन्होंने ‘मिस्टर खान’ का जिक्र किया, तब मुझे एहसास हुआ कि यह ‘सुल्तान’ में लीड रोल निभाने के बारे में है.’
अनुष्का शर्मा ने निभाया था पहलवान का रोल
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब मुझे यह भूमिका नहीं मिली, तो पूरा प्रोसेस दिल तोड़ने वाला था. बेशक, एक तो मैं सांवली हूं, जिस पर मुझे बहुत गर्व है. मुझे सांवला होना बहुत पसंद है. लेकिन मैं एक टिपिकल YRF हीरोइन नहीं हूं, सही कह रही हूं न? फिल्म ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अनुष्का शर्मा के पहलवान के रोल को दर्शकों ने सराहा.



