
महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, श्रद्धालुओं में भक्तिमय उत्साह
संवाददाता। जितेन्द्र अग्रहरी
दुद्धी:चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन श्री पंचदेव सेवा समिति और दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत विशाल कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
दोपहर श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर पंचदेव मंदिर से कलश यात्रा के लिए निकलीं। यात्रा का पहला पड़ाव शिवाजी तालाब रहा, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया और कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद यात्रा काली मंदिर पहुंची, जहां मां काली के चरणों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात, मुख्य मार्ग से होते हुए पंचदेव मंदिर पहुंचकर कलश की स्थापना की गई।
श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य वक्ता होंगे ओम कृष्ण दास जी महाराज
आयोजन समिति के प्रमुख प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि इस बार हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के साथ श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। इस दिव्य कथा का वाचन कथावाचक ओम कृष्ण दास जी महाराज करेंगे। कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में भक्तिमय उल्लास छाया रहा।इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस बार जजमान की भूमिका अरविंद सोनी ने निभाई। आयोजन समिति के सदस्यों ने भक्तों को कथा का महत्व बताया और उन्हें धर्म से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।पूरे नगर में इस आयोजन को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। भक्तगण श्रद्धा और आस्था के साथ श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं।

