
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में टी0बी0 मुक्त घोषित 78 ग्राम पचायतों के ग्राम प्रधानगण को प्रशस्ति-पत्र व महात्मा गॉधी जी के चित्र से बने स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टी0बी0 रोगियों को पोषण किट का वितरण किया गया, जिसमें भूना चना, बादाम, लाई, गुड़ सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री को उपलब्ध है, जिससे खाने से पोषण प्राप्त होता है, जिससे व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, ए0सी0एम0ओ0 डॉ0 आर0जी0 यादव उपस्थित रहें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानगण व सम्बन्धितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण जन को जागरूक किया जाये अपने घर को साफ-सुथरा रखें, साफ पानी का प्रयोग करें, परिजन अपने छोटे-छोटे बच्चों को साफ-सफाई रखने की जानकारी देते रहें। बच्चों को गंदगी से होने वाले बीमारियों की भी जानकारी दें, जिससे बच्चें स्वच्छता को अपनाते हुए खुद को स्वस्थ्य रख सकें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, इसलिए बच्चों को बाहर कम निकले जानकारी दी जाये, तेज धूप से स्वास्थ्य खराब हो सकता है, के सम्बन्ध मंें जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानगण भी अपने गांव के टी0बी0 रोगियों को गोद लेकर उन्हें टी0बी0 से मुक्त कराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते हैं।

