Last Updated:
Bundelkhand Chamber of Commerce President: आशीर्वाद गार्डन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चैंबर के मतदाताओं ने सात पदाधिकारियों, बारह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वोट डाले…
धीरज खुल्लर बने अध्यक्ष
झांसी: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के झांसी में हुए एक चुनाव ने विधानसभा और लोकसभा के लिए होने वाले चुनावों को भी फेल कर दिया है. बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में जोड़-तोड़, जातिगत आंकड़ा सब कुछ देखने को मिल गया है. बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के अध्यक्ष धीरज खुल्लर बन गए हैं. उन्होंने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी इंद्र कुमार कोचर को 46 वोटों से हराया है. 38 सालों में पहली बार संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान हुआ.
इन प्रत्याशियों की हुई जीत
आशीर्वाद गार्डन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चैंबर के मतदाताओं ने सात पदाधिकारियों, बारह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वोट डाले. शाम पांच बजे के बाद मतगणना शुरू हुई. पांच राउंड में गिनती के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धीरज खुल्लर को 148 और इंद्र कुमार कोचर को 102 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद पर पवन सरावगी को 177 और मुकेश गुप्ता को 72 वोट मिले. 140 मत प्राप्त कर शिवा लिखधारी उपाध्यक्ष (सेवा) पद पर विजयी हुए. उन्होंने जयंतमणि जैन को 32 वोटों से हराया. 180 मत पाकर अजय सिजरिया उपाध्यक्ष व्यापार चुने गए.
अमित शाह की भूमिका में दिखे अमित सिंह
उन्होंने सुनील कुमार अग्रवाल को 112 वोटों से हराया. इसी तरह विक्रांत सेठ को 93 वोट से हराकर राजू परवार ने सचिव (उद्योग), निलय जैन को 168 वोट से हराकर गौरव गुप्ता ने सचिव (सेवा), पुनीत अग्रवाल को 36 वोट से हराकर अतुल किलपन ने सचिव (व्यापार) पद जीत हासिल की. मुख्य पदों पर धीरज खुल्लर की टीम सिर्फ उपाध्यक्ष (सेवा) का पद छोड़कर सभी में विजयी रही. इससे पहले अतुल कुमार शर्मा का उपाध्यक्ष उद्योग और कपिल खन्ना का कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया था. बीसीसीआई के चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरज खुल्लर को जिताने में अमित सिंह की विशेष भूमिका रही.



