
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण व कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 35/2025 धारा 331(3), 305(ए), 317(2), 317(5) बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त अंकित तिवारी पुत्र श्रीकान्त तिवारी निवासी भुड़कुड़ा थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र हालपता बेलाटाड़ थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष को दिनांक 23.03.2025 को समय लगभग 21.45 बजे ग्राम बेलाटाड़ से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी किये गए सामान को बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता –*
अंकित तिवारी पुत्र श्रीकान्त तिवारी निवासी भुड़कुड़ा थाना शाहगज जनपद सोनभद्र हालपता बेलाटाड़ थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष ।
*बरामदगी-*
1. एक अदद काला बैग
2. एक अदद डायरी
3. एक अदद स्पाइल व एक अदद अन्य डायरी तथा 36 पर्ची
4. दो डिब्बा घी डेयरी महक
5. चार पैकेट स्वास
6. एक इलेक्ट्रानिक बाक्स केन्ट चार्जओवर स्वीच
7. दो डाटा केबल बरंग सफेद
8. एक अदद लेनोवो (LENOVO) पुराना मानीटर
9. एक अदद लेनोवो यूपीएस (LENEVO UPS)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार थाना शाहगज जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 शिवप्रताप यादव थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 चन्द्रजीत यादव थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 दिनेश राम थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
6. हे0का0 अजय कुमार यादव थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
7. का0 संदीप निर्मल थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।
8. म0का0 नेहा कुमारी थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र
।

