
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित बाड़ी पहला मोड डिवाइडर कटिंग के पास बीते बुधवार की रात चोपन की तरफ से आ रही एक हाइवा ट्रक गिट्टी लोड करने के लिए जैसे ही डिवाइडर कटिंग से क्रेशर जाने वाले रास्ते की तरफ हाइवा चालक द्वारा वाहन को घूमाया कि डाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार हाइवा में भीड़ गई । जोरदार टक्कर हो जाने से कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार को मामूली चोट लगी । मौके पर कार सवार और हाइवा चालक में विवाद होने लगा । विवाद के दौरान हाइवा सड़क पर खड़ी रही जिससे सड़क जाम हो गया दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग जाने से आवागमन कुछ देर तक रुक गया । जाम की बन रही स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना डाला पुलिस को दे दिया । सूचना मिलते ही पहुंची डाला पुलिस ने विवाद कर रहे कार व ट्रक के चालक को समझा बुझा कर सड़क से दोनो वाहनों को हटवा कर यातायात बहाल कराया गया। क्षतिग्रस्त कार व हाइवा और चालक को पुलिस अपने साथ पुलिस चौकी लेकर गई मामले में हाइवा ट्रक चालक चंदन चेरो पुत्र चरकू निवासी खेवधा थाना जुगैल को डाला पुलिस ने चालान कर दिया ।

