संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
सोनभद्र।थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 42/2024 धारा-103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान पंजीकृत अभियोग की धारा 108 बीएनएस में तरमीम किया गया।
उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा को निर्देश दिए गए थे। आज दिनांक 13.01.2025 को हाथीनाला पुलिस ने पंजीकृत अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 01. अभियुक्ता विफनी देवी पत्नी अशर्फी यादव ग्राम सऊडीह पोस्ट हथवानी थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष 02. अभियुक्त राजेश यादव पुत्र अशर्फी यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सऊडीह पोस्ट हथवानी थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण-
- अभियुक्ता विफनी देवी पत्नी अशर्फी यादव ग्राम सऊडीह पोस्ट हथवानी थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष ।
- राजेश यादव पुत्र अशर्फी यादव उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सऊडीह पोस्ट हथवानी थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्र0नि0 भैया एस0पी0 सिंह, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 तेरसू यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 विनोद यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
- म0का0 दीक्षा सरोज, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।