ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का किया जाये संचालन- जिलाधिकारी।
टी0बी0 के दस लक्षण वाले व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाने हेतु किया जाये प्रोत्साहित, टी0बी0 की करायी जाये जॉच-जिलाधिकारी।
सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायतों में टी0बी0 के के मरीजों को गोद लेकर बने निक्षय मित्र।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य 2025 तक देश से क्षय रोग (टी०बी०) का समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टी०बी० मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टी०बी० के 10 लक्षण 2 हफ्ते से अधिक खांसी, खून के साथ खांसी (हेमोप्टिसिस), सीने में दर्द, सांस फूलना, वजन का घटना, भूख न लगना , शाम के समय तेज बुखार आना, रात में पसीना आना, थकान, गर्दन में सूजन और अन्य संभावित टीबी के लक्षण होते हैं। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील कि है कि नगरीय क्षेत्रों/ग्राम पंचायतों में यदि किसी व्यक्ति मे उपरोक्त लक्षण पाये जाते हैं तो उनको अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए शत-प्रतिशत टी०बी० का जाँच कराये जाने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। टी०बी० का आधुनिक एवं सम्पूर्ण प्रति जाँच एवं उपचार सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क है। निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत प्रत्येक टी०बी० के मरीजों को इलाज के दौरान एक हजार प्रतिमाह की दर से डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते पौष्टिक आहार हेतु भेजा जाता है। राज्यपाल महोदया की अभिप्रेरणा से समस्त टी०बी० रोगियों को गोद लेकर उनके उपचार एवं पौष्टिक आहार की पोटली देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी ग्राम प्रधानों से अपील है कि अपने ग्राम पंचायत के मरीजों को निक्षय मित्र बनकर गोद लें।