ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा साइबर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा आवेदक शेखर आजाद पुत्र रामजग निवसी ग्राम कसयाकला थाना रॉबर्टसगंज जनपद सोनभद्र के साथ 35000/- रुपये का साइबर फ्राड हुये धनराशि की जांच के क्रम में प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना सोनभद्र के नेतृत्व में साइबर टीम के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदक शेखर आजाद उपरोक्त को 35000/- रुपये की धनराशि को उनके बैंक के मूल खाता में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। जिस पर आवेदक शेखर आजाद द्वारा साईबर क्राइम पुलिस थाना तथा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की भूरि-भूरि प्रंशसा की गई।