मिथिलेश कुमार भारद्वाज
डाला सोनभद्र। नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर नौ में स्थिति युवा व्यवसाई एव भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा के पिता स्वर्गीय राजित राम शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई। जहा सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के रूप में जिले के चहेते समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं उसके सपरिवार समेत समस्त मौजूद लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। और उनके जीवन में हुए संघर्षों पर डाला गया इस दौरान मोहन कुशवाहा हनुमान सिंह भैरो प्रसाद मुकेश जैन मनीष सूद मंगला प्रसाद जायसवाल डा आर के शर्मा राणा सुभाष राव अम्बेडकर, नागेन्द्र पासवान, अवधेश चौहान दधीवल शर्मा राजू शुक्ला आदि परिजन समेत स्थानीय सैकड़ो महिला पुरुष शामिल रहे ।