ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
अधिकारियों द्वारा शिकायतों के गुण्वत्तापूर्ण निस्तारण करने व शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने का प्रमाण पत्र दिये जाने पर किया जायेगा बेतन आहरण-जिलाधिकारी।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में मुख्यमंत्री जी कार्यालय द्वारा संदर्भ में प्राप्त फीडबैक में अधिकारियों द्वारा शिकायतों का निस्तारण समय से न किये जाने पर माह दिसम्बर,2024 के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि बेतन आहरण इस शर्त के साथ किया जायेगा कि जब अधिकारियों द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जायेगा कि पोर्टल पर प्राप्त समस्त संदर्भा के निस्तारण में शिकायतकर्ता से सम्पर्क एवं स्थलीय सत्यापन करते हुए आख्या अपलोड की गयी है, आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण न करने में क्षेत्राधिकारी, सदर नगर, घोरावल ओबरा पिपरी दुद्धी सोनभद्र, थानाध्यक्ष-शाहगंज, रामपुर बरकोनिया, कोन रायपुर विण्ढमगंज, बीजपुर, पिपरी, राबर्टसगंज, जुगैल, दुद्धी. शक्तिनगर, घोरावल, अनपरा ओबरा, बभनी म्योरपुर करमा, पन्नुगंज चोपन सोनभद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सोनभद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी चोपन राबर्ट्सगंज, घोरावल, म्योरपुर नगवा, चतरा सोनभद्र, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद राबर्टसगंज सोनभद्र, अधिशासी अधिकारी-नगर पंचायत अनपरा, ओबरा सोनभद्र, सहायक विकास अधिकारी (पं०), चोपन, राबर्ट्सगंज, नगवां, बभनी, चातरा, दुद्धी, म्योरपुर, घोरावल सोनभद्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगवा, चतरा चोपन, दुद्धी सोनभद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी-नगवा, म्योरपुर, चोपन, चतरा सोनभद्र, खण्ड विकास अधिकारी-दुद्धी, राबर्टसगंज, करमा सोनभद्र, जिला पूर्ति अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक-राबर्ट्सगज, घोरावल सोनभद्र, उप जिलाधिकारी- घोरावल राबर्ट्सगज, दुद्धी. ओबरा, सोनभद्र, तहसीलदार-ओबरा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोनभद्र, पशु चिकित्साधिकारी घोरावल सोनभद्र, जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र, प्रभागीय वनाधिकारी राबर्टसगंज सोनभद्र, जिला उपायुक्त मनरेगा सोनभद्र, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, प्रा०ख०, लो०नि०वि० सोनभद्र, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) सोनभद्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सोनभद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, पिपरी सोनभद्र, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, सब रजिस्ट्रार, घोरावल सोनभद्र, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, सोनभद्र, जिला आबकारी अधिकारी सोनभद्र, सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई सोनभद्र, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सोनभद्र, परियोजना अधिकारी, डूडा सोनभद्र द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं किया गया है और ना ही सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर फीडबैक लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अत्यधिक जन शिकायतें (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1076 आन लाइन/जिलाधिकारी संदर्भ) में राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता से न तो सम्पर्क किया गया है और न ही स्थलीय सत्यापन हेतु भ्रमण किया गया है जबकि आईजीआरएस पोर्टल में पूर्व से यह व्यवस्था है। पोर्टल का अवलोकन किया गया, पोर्टल पर 01 दिसम्बर 2024 से 26 दिसम्बर,2024 तक में कुल 866 संदभों का शासन स्तर से फीडबैक लिया गया है, जिसमें सम्बन्धित विभागों द्वारा अधिकांश संदर्भों में न तो शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया गया और न तो स्थलीय सत्यापन ही किया गया है, उक्त निर्देशों का अनुपालन बेहतर ढंग से न होने पर माह दिसम्बर, 2024 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाने के निर्देश दिये गये हैं, बेतन आहरण इस शर्त के साथ किया जायेगा कि सम्बन्धित विभाग द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया जायेगा कि पोर्टल पर प्राप्त समस्त संदर्भा के निस्तारण में शिकायतकर्ता से सम्पर्क एवं स्थलीय सत्यापन करते हुए आख्या अपलोड की गयी है।