संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। आज शाम को चोपन में पत्रकारो द्वारा दिवंगत पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी चाचा जी को अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। पत्रकारिता जगत के पुरोधा युवाओं के प्रणेता हम सभी के गुरु एव मार्गदर्शक मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का देहावसान की सूचना जैसे ही पत्रकारों को मिली पत्रकार मर्माहत दिखे। चाचा जी के नाम से पहचान बनाने वाले मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी बट वृक्ष के समान थे। जो समय समय पर पत्रकारों का सम्मेलन कराकर मार्गदर्शन देते थे। कई बार युवा पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन भी करवाए। अपने लेखनी से समाज के ज्वलंत मुद्दों को रेखांकित करते हुए अमली जामा पहनाने में अग्रणी भूमिका निभाते थे। डाला सीमेंट फैक्टरी में कार्य करते हुए भी गुमनाम पत्रकारिता करते थे । फैक्ट्री के कर्मचारियों का मुद्दा हो या अधिकारियों की तानाशाही के मुद्दों को अपने कलम से उजागर करते थे। फैक्ट्री बन्द होने पर पत्रकारिता में ऐसी छाप छोड़े की उनकी कमी पूर्ण नही हो सकती। चोपन के सभी पत्रकार उनको अश्रुपूरित विनम्र श्रंद्धाजलि अर्पित करते हैं।