संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
जेण्डर रेसियों में सुधार हेतु सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बूथों का निरीक्षण कर, जेण्डर रेसियों में लाये सुधार, करें आवश्यक कार्यवाही।
प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के उन बूथों का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करें निरीक्षण, जिसमें 20 से अधिक नाम किये गये दर्ज-रोल ऑब्जर्वर।
सोनभद्र। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत मा० प्रेक्षक रोल/आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की, बैठक के दौरान प्रेक्षक रोल ने उपस्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहाकि वह प्रत्येक विधान सभा में ऐसे बूथों को चिन्हित कर लें, जहां मतदाता सूची में 20 से अधिक नाम जोड़े गये हैं और 20 से अधिक नाम मतदाता सूची से काटे गये हैं, उन बूथों का निरीक्षण करें, निरीक्षण के पश्चात निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें, बूथों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि बूथों के निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित करें कि किसी व्यक्ति का नाम गलत तरीके से मतदाता सूची से नाम न काटा जाये, ना ही गलत तरीके से किसी नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाये, उन्होंने कहा कि जेण्डर रेसियों को बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें। बैठक में उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह उपजिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, तहसीलदारगण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, निर्वाचन कार्यालय के सुनील श्रीवास्तव व राजकुमार सहित अन्य सम्बधितगण उपस्थित रहें।