विजय कुमार अग्रहरी/ विंध्य ज्योति
घोरावल। सोनभद्र। विगत हर वर्ष की भांति अटेवा ब्लॉक इकाई घोरावल द्वारा पेंशन शहीद स्व. रामाशीष राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल राजेश बैस के नेतृत्व में BRC घोरावल पर किया गया। श्रद्धांजलि सभा कैंडिल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर पेंशन शहीद स्व. रामाशीष जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अटेवियंस ने पुरानी पेंशन बहाल कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए जमकर हुंकार भरी। श्रद्धांजलि सभा में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवशंकर, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के माता प्रसाद, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय मौर्य, संजय मिश्र, एआरपी अखिलेश सिंह, संतोष कुमार, राम नगीना मिश्र, कुवर सिंह बैस, रामानुज वर्मा, कपिल कुमार, प्रीति जायसवाल, वंदना सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।