संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कोटा ग्राम पंचायत भवन में सतर्कता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों में सतर्कता और पारदर्शिता के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना था।।कार्यशाला में एनटीपीसी सिंगरौली के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया कार्यक्रम के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक योजनाओं का सही वितरण और पारदर्शिता के उद्देश्य से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
एनटीपीसी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं के लाभ उठाने और प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उपायों के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर लोगों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए कई सवाल उठाए और अधिकारियों ने उनके उत्तर भी प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर सतर्कता के महत्व को समझते हुए भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए कदम बढ़ाने की शपथ ली। इस कार्यशाला से स्थानीय समुदाय में पारदर्शिता और सतर्कता को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई गई। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के सूसोभन दास, अपर महाप्रबंधक सतर्कता विभाग, डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, नैगम सामाजिक दायित्व तथा प्रमोद तिवारी, ग्राम प्रधान, कोटा ग्राम पंचायत व आम जन समुदाय आदि उपस्थित रहे।