संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। आज भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र संगठन पर्व के अंतर्गत आयोजित जिला कार्यशाला ओबरा में संपन्न हुई कार्यशाला बैठक में बतौर मुख्यातिथि जिला चुनाव अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव जी विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ जी जिला प्रभारी अनिल सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यशाला बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल व संचालन जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद जी ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन पर्व के अंतर्गत चल रहे संगठन चुनाव बूथ समिति से लेकर जिला समिति तक होने है जिसमें अभी तक बूथ समिति के चुनाव संपन्न हो चुके है अब मंडल समिति के चुनाव का समय शुरू हो गया है जिसमें उन्हीं मंडलों का गठन संपन्न होगा जिसमें बूथ समिति 50 प्रतिशत गठित हो चुकी है और 75 प्रतिशत बूथ अध्यक्ष भी बन गए हों मंडल और जिला स्तर पर व्यापक चर्चा व सर्व सम्मति से मंडल अध्यक्ष का चुनाव हो इसके लिए प्रदेश द्वारा तीन जिलों के ऊपर एक वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे उनकी देखरेख में संबंधित लोगों के साथ व्यापक स्तर पर चर्चा करके जिला व मंडल पर्व का कार्य होगा। कार्यशाला बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि सदस्यता अभियान से लेकर सक्रिय सदस्यता और अब समिति गठन ये सब संगठन पर्व का ही हिस्सा हैए भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें संगठन चुनाव पूरी पारदर्शिता और सर्वानुमति से किया जाता है हर कार्यकर्ता को काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता ऐसी धारणा पार्टी में रहती है कार्यकर्ता के कार्य क्षमता को ध्यान में रखते हुए उसको जिम्मेदारी दी जाती हैएआने वाले समय में सभी कार्यकर्ताओं को संगठन में उचित स्थान दिए जाएंगे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि आज भाजपा संगठन तंत्र की यह ताकत है कि अपने संगठनात्मक कार्य प्रणाली के बल पर और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के आधार पर हो रहे हर चुनाव में हम जीत का परिचम लहरा रहे है । कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष नंदलाल ने आए हुए सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए बैठक समापन की घोषणा किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, उपाध्यक्ष अनुसूचित आयोग जीत सिंह खरवार, जिला चुनाव सह अधिकारी चांदप्रकाश जैन, अनिल सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य, रंजना सिंह, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, अनिल सिंह, बृजेश श्रीवास्तव सहित सभी मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।