विंध्य ज्योति/ विजय कुमार अग्रहरी
चोपन। सोनभद्र। जनता की मांग व उनकी सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर रविवार से गोमो- बरवाडीह -चुनार-डेहरी पैसेंजर की शुरुआत की है। कोरोना काल से बन्द गोमो-बरवाडीह-चुनार-डेहरी पैसेंजर को दोबारा चालू करने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी काफी दबाव था । गरीब आदिवासी यात्री जिन्हें चुनार तक की यात्रा करनी होती है उन्हें कई बस बदलकर जाना पड़ता था । जिसमें उनका खर्च भी ज्यादा गिरता था और समय भी अधिक लगता था । इसके अलावा अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का समय उनके समय के मुताबिक नहीं था । इसी को लेकर कई बार यात्रियों ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर पैसेंजर ट्रेन को चालू करने जा आग्रह किया था। जनप्रतिनिधि भी लगातार पत्र लिख कर रेल मंत्रालय से लेकर धनबाद मंडल के अधिकारियों से आग्रह किया था लेकिन किसी न किसी कारण की वजह से गोमो-बरवाडीह-चुनार-डेहरी पैसेंजर दोबारा चालू नहीं हो पा रहा था । लेकिन रविवार को आखिरकार गोमो-बरवाडीह-चुनार-डेहरी पैसेंजर ट्रेन बरवाडीह से चलकर चोपन पहुंची तो फूल माला से उसका स्वागत किया गया । ट्रेन चालक से लेकर यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी । स्टेशन मास्टर ने बताया कि लंबे समय बाद गोमो-बरवाडीह-चुनार-डेहरी पैसेंजर की शुरुआत हुई है । उन्होंने बताया कि ट्रेन का चोपन से खुलने का समय सुबह 8.30 बजे है । इस मौके पर लोको पैलेट एस0के0 भारती, सहायक ए0के0 रवि, सीएआई कान्ती कुमार, धनंजय, जितेंद्र, संतोष कुमार, डी0जे0 गौतम, डी0के0 यादव आदि मौजूद रहे ।