विंध्य ज्योति/ विजय कुमार अग्रहरी
करमा। सोनभद्र। आज दिनांक 28/11/2024 को कम्पोजिट स्कूल भटौलिया, कर्मा, सोनभद्र में चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती आशा देवी व ग्राम प्रधान महेंद्र चौहान, प्रधानाध्यापक श्री राजबहादुर सिंह (सचिव ), अध्यापकगण श्रीमती छाया सिंह, मनोज कुमार पटेल, धनंजय विश्वकर्मा, पुरनेन्दु पाठक, राकेश सिंह, निर्भय सिंह, चन्द्रबली सिंह, प्रशांत सिंह, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह और ग्रामीणों व अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।जिसमे श्री इलियास को पुनः निर्विरोध सर्वसम्मति से अध्यक्ष और श्रीमती बबिता देवी को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। सदस्य पद क लिए सहिदुद्दीन, लालब्रत, दूधनाथ, फूलवंति, कीर्ति, सविता, नजरूनीशा, राशिदा बेग़म, रामजतन, अनीता वार्ड मेंबर, खुशबु राय ANM को सर्वसम्मति से चुना गया।