संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। म्योरपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हथी में स्थित ग्रामीण शाखा डाकघर बेल्हथी उप -डाकघर – रेनू कूट सोनभद्र पिन कोड 231217 को विभाग द्वारा ग्रामीणों के सुख सुविधा हेतु उपलब्ध करवाया गया है जिस उप डाकघर पर कर्मचारी को भी नियुक्त किया गया है ताकि आस पास के ग्रामीणों को डाक संबंधित समस्या से छुटकारा मिल सकें सूत्रों की मानें तो उप डाकघर केंद्र बेल्हथी पर विभाग द्वारा कुल तीन कर्मीयों की नियुक्त हुईं लेकिन डाक घर के कर्मी अपनी जिम्मेदारी को ना समझे हुए आए दिन बिना छुट्टी के दिन उप डाकघर बंद कर नदारद रहते हैं जिसके कारण ग्रामीणों में रोश व्याप्त है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर उप डाकघर केंद्र बंद रहता है और एक के आलावा कितने लोग उप केन्द्र पर कार्य करते है एक साथ आफिस में नहीं देखा गया जब भी हम लोगों की नजर पड़ती है तो बंद ही रहता है। वहीं भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ग्राउंड अस्तर पर ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु तमाम योजनाएं बनाकर चलवाई जा रही है लेकिन कर्मी अपनी कमी छोड़ने से बाज नहीं आ रहें हैं जहा कुछ कर्मी द्वारा तीन पदों के नियुक्त के वावजूद भी उप डाकघर रेणुकूट बंद कर नदारद रह रहे हैं जिसके कारण उप डाकघर बेल्हथी से मिलने वाले सुविधाओं से ग्रामीणों को वंचित रहना पड रहा है इस संबंध में पोस्ट आफिस के अशोक पाण्डे से टेलीफोन उक्त मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। उप डाकघर केंद्र का खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक और तीन कर्मीयों में से किसी एक को उप केन्द्र खोलना चाहिए ताकि वहा के लोगों इसका लाभ मिल सके ऐसा मामला सामने आया है तो इसकी जांच की जायेगी।