संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अधिवक्ता कन्नन की निर्मम हत्या की कठोर शब्दों में की निंदा*
( अधिवक्ताओ की सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाने हेतु प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र)
सोंनभद्र। सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के होशुर कोर्ट के परिसर में दिनदहाड़े अधिवक्ता कन्नन की निर्मम हत्या का लाइव वायरल वीडियो देख कर पूरे देश के अधिवक्ताओं में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। तमिलनाडु के अनेकल सीमा के पास होसूर कोर्ट परिसर के अंदर दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी होने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने तमिलनाडु पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अधिवक्ता कन्नन की निर्मम हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए हत्यारोपी के विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई की मांग तमिलनाडु पुलिस से किया है। और देश भर के अधिवक्ताओं को जान माल की सुरक्षा हेतु देश के प्रधान मंत्री मोदी जी को पत्र लिखा है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि देश भर में आए दिन किसी ना किसी प्रदेश में अधिवक्ताओ पर प्राणघातक हमले किए जा रहे हैं जिससे देश के अधिवक्ता समाज में में भय ब्याप्त हो गया है और आए दिन होने वाले जान लेवा हमले इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के अंदर कानून और पुलिस का कोई खौफ नही रह गया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में माँग किया है कि इस घटना को कारित करने वाले निर्मम अपराधी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करते हुए देश भर के अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें क्योंकि अधिवक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक सदैव देश और समाज के लिए अपने को समर्पित किया है। श्री मिश्र ने लिखा है कि राष्ट्रीय अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनने से आए दिन अधिवक्ताओ पर हो रहे जानलेवा हमलों में बहुत कमी आएगी और देश प्रदेश के अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।