संवाददाता। रतन श्रीवास्तव।
सोनभद्र। घोरावल ब्लॉक के सरवट गांव में श्री राम जानकी मंदिर परिसर में कायस्थ समाज के सहयोग से बन रहे नव निर्मित भगवान चित्रगुप्त मंदिर का भूमि पूजन गुरुवार को किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अरुण सक्सेना व जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। पं हरिराम मिश्र व अन्य विद्वानों की उपस्थिति में विधि पूर्वक भूमि पूजन संपन्न हुआ। भगवान चित्रगुप्त जी के मंदिर निर्माण होने से क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष रतन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया। उन्होंने कहा कि चित्रगुप्त मंदिर निर्माण से कायस्थों में बेहद खुशी है लोग कलम-दवात आदि पूजन अब मंदिर प्रांगण में कर सकेंगे। इसी क्रम में सलैया गांव में संत भगवानानंद पब्लिक स्कूल में प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना व रवींद्र जायसवाल के साथ विद्यालय की ट्रस्टी पूनम श्रीवास्तव व सतीश श्रीवास्तव की ओर से पौधरोपण किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अनिल सिंह, हरीश जी, वन विभाग के अधिकारी, प्रदीप श्रीवास्तव, शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश दुबे, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा रेणुकूट संभाग के अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।