ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र घोरावल। विकास खण्ड घोरावल के प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बाल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा बाल मेले में तरह तरह की आकर्षक दुकानें लगाई गई,जो मेले में आये हुए अभिभावकों और बुलाये गए अतिथियों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कौशर जहाँ सिद्दकी के देख रेख में बच्चों ने शानदार मेला लगाया। बाल मेले का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों ने मेले का अवलोकन कर भरपूर प्रशंसा की। मेले में जोकर , तरह – तरह के गेम और मेले की संस्कृति ने आनन्दमय और उल्लास का माहौल बना रखा था। उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने पीएस बिसरेखी की समस्त स्टाफ की मेहनत की सराहना की। मेले में एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, एआरपी अखिलेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवशंकर, अखतरुज्जमा, समाज सेवी बुलंद अख्तर, विष्णुकांत, अमीन गजाला, परमशीला, आंगनवाड़ी रेहाना बेगम, हरिशंकर, रीता एसएमसी के सदस्य आदि उपस्थित रहे।