संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात 13 नवम्बर,2024 को ब्लाक राबर्ट्सगंज के सभागार में महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सुनवाई करेंगी, महिलाओं के उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदकध्आवेदिकाओं के सुगमता के दृष्टि से जन सुनवाई करेंगीं। इस दौरान महिला उत्पीड़न के रोक थाम एवं महिलाओं के त्वरित न्याय दिलाने के दृष्टिगत जन सुनावाई का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसके पश्चात मा0 सदस्य जी महिला बन्दी गृह, बालिकाध्महिला गृह एवं आंगनबाड़ी केन्द का निरीक्षण भी करेंगी।