संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
वहां पर उपस्थित चालकों व आमजन को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरुक।
सोनभद्र। दिनांक 12.11.2024 को यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2024 के तहत एआरटीओ कार्यालय सोनभद्र में कैम्प लगाकर जिन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंश नहीं था उनका लाइसेंश बनवाया गया । तत्पश्चात वहां पर उपस्थित वाहन चालकों व लोगों से अपील करते हुये उनको यातायात नियमों के बारे में बताकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि बिना सीट बेल्ट/हेलमेट लगाये वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नो पॉर्किंग में वाहन खड़ी न करें, नशा कर वाहन न चलाये, सड़क नियमों का पालन करनें इत्यादि के बारे में भी जागरूक किया गया।