देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के डेढ़ लाख लाभार्थियों को दीवाली पर मुफ्त
देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के डेढ़ लाख लाभार्थियों को दीवाली पर मुफ्त सिलेण्डर मिलेगा। जिले में 197062 है पीएम उज्जवला लाभार्थियों में 151415 का ही आधार प्रमाणित है। इन लाभार्थियों को दीवाली पर सिलेण्डर दिया जायेगा।
प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 सिलेण्डर निःशुल्क देने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च-25 तक लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर दिया जाता है। दीवाली व होली के त्योहार पर सिलेण्डर मिलेगा। जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 197062 लाभार्थी हैं, इसमें से आधार प्रमाणित लाभार्थियों की संख्या 151415 है, जिन्हे मुफ्त एलपीजी सिलेण्डर दिया जायेगा।
अन्य लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होने पर उन्हे भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। लाभार्थियों को सिलेण्डर का गैस एजेंसी पर भुगतान करना होगा। भुगतान की धनराशि उनके खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा भेजा जायेगा। अवशेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणन ऑयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर किया जायेगा।
इसकी सूची एलपीजी वितरकों को उपलब्ध करायी जाएगी। ऑयल कम्पनियों द्वारा निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना का गैस एजेंसियों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगाया जायेगा। उज्ज्वला के लाभार्थियों को टेलीफोन कर, हाकर्स के माध्यम से तथा एसएमएस सूचना दी जायेगी।
जिले में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या 197062 हैं। इसमें से आधार प्रमाणित 151415 को मुफ्त सिलेण्डर मिलेगा। सिलेण्डर लेने को लाभार्थियों को एजेंसी को निर्धारित दर का भुगतान करना होगा। भुगतान की धनराशि लाभार्थी के खाते में कंपनी द्वारा भेजा जायेगा।
संजय कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी