भाटपाररानी के ग्राम सरया के 18 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभिषेक अपने छोटे भाई के साथ फल बेचता था। हेलमेट न पहनने के…
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम सरया का रहने वाला युवक रविवार शाम मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम है।
ग्राम सरया मठिया टोला निवासी अभिषेक कुमार (18) पुत्र अमित कुमार तुरहा अपने छोटे भाई पवन कुमार के साथ सलेमपुर में ठेला लगाकर फल बेचता था और वही किराए के कमरे में दोनों भाई रहते थे। अभिषेक रविवार को सुबह घर आकर कोटे की दुकान से अपना खाद्यान्न लेकर बाइक से सलेमपुर जा रहा था। वह हेलमेट नहीं पहने था। रास्ते में बड़वा टोला के पास उसकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई । वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस सलेमपुर सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मेडिकल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अभिषेक दो भाई और एक बहन है।