तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के एक सभासद और सफाईकर्मी ने एक दूसरे पर
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के एक सभासद और सफाईकर्मी ने एक दूसरे पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। तरकुलवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांधी नगर के सभासद विजय बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह रोज की भांति रविवार सुबह 7 बजे महुआपाटन जा रहे थे, उसी समय गांव के दो लोगों ने उनको रास्ते में रोकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। इसकी शिकायत थाने में करने पर जान से मार देने की धमकी भी दी।
वहीं नगर पंचायत में संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी मृत्युंजय राव पुत्र रमाकांत राव ने तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सभासद रविवार की सुबह जब वह साफ सफाई कर रहा था तो इसी बीच जाकर वीडियो बनाने लगे। मना करने पर धमकी देते हुए कहने लगे कि यह सब पाखंडी है हमेशा पाखंड में रहते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करके चले गए। इस संबंध में थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।