लार (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। इलाज के लिए सीएचसी लार पहुंचे एक मरीज की
लार (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। इलाज के लिए सीएचसी लार पहुंचे एक मरीज की रविवार की देर शाम मौत हो गई। इससे नाराज परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल परिसर में शव रख हंगामा करने लगे। बवाल बढ़ता देख चिकित्सक मौके से निकल लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास किया।परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बढ़ते बवाल को देखते हुए एहतियात के तौर पर अस्पताल में पुलिस तैनात है।
लार थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी रामनगीना प्रसाद (55) की शाम को अचानक तबियत खराब हो गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें सीएचसी लार लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मरीज का परीक्षण कर सीपीआर देने में जुट गए। वहीं चीफ फार्मासिस्ट को पर्ची लिख दवा इंजेक्शन लगाने को कहा। परिजनों का आरोप है कि चीफ फार्मासिस्ट इंजेक्शन लाने में कुछ समय लगा दिए।अभी इंजेक्शन लगता इसके पहले ही रामनगीना की मौत हो गई। इस बात से नाराज परिजन फार्मासिस्ट पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे। यह देख ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी मौके से खिसक लिए। इसके बाद ओपीडी के सामने शव रख प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान इमरजेंसी सेवा ठप हो गई। अस्पताल आए अन्य मरीजो को बिना इलाज कराए बैरंग वापस लौटना पड़ा।
इधर बढ़ते हुए बवाल को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस नाराज परिजनों को दो घंटे तक समझा शव को हटवाने का प्रयास किया। परिजन कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगा कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। उधर माहौल को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रभारी एसओ धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
हंगामे के बाद तीन घंटे बंद रही स्वास्थ्य सेवा
सीएचसी लार में डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा जिसके बाद अस्पताल परिसर में अफ़रा तफ़री का माहौल रहा।ग्रामीणों को उग्र देख अस्पताल के डाक्टर सहित सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़ ग़ायब हो गए। जिसके बाद कई मरीज़ गंभीर स्थिति में लार सीएचसी आये लेकिन उनका उपचार नहीं हुआ।भारी मात्रा में पहुँची पुलिस लोगो को समझाने में लगी रही। लेकिन लोग डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कार्यवाई की माँग करते रहे।