बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सीमांकन को लेकर एक मनबढ़ ने एडवोकेट, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को जान को मारने की धमकी दी है। उसने एडवोकेट के मोबाइल पर
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सीमांकन को लेकर एक मनबढ़ ने एडवोकेट, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को जान को मारने की धमकी दी है। उसने एडवोकेट के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इस मामले में धमकी देने वाले पर केस दर्ज किया गया है।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर उर्फ नागभार निवासी विजय प्रताप मिश्रा पुत्र श्रीराम मोहन मिश्रा एडवोकेट हैं। शुक्रवार को न्यायालय उपजिलाधिकारी के आदेश पर उनके ग्राम सभा के एक आराजी में उनकी पत्नी बतौर सहखातेदार राजस्व अभिलेख में दर्ज है, जिसका उन्होंने स्थायी सीमांकन राजस्व टीम से कराया। सीमांकन को लेकर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के पोखरभिण्डा निवासी चन्द्रभूषण पांडेय पुत्र रामअशीष पांडेय ने अपने मोबाइल से फोन कर एडवोकेट को गालियां देते हुए दौड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। उसने क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से गाली-गलौज करते हुए उनको भी जान से मारने की धमकी दी। धमकी का ऑडियो एडवोकेट के मोबाइल में रिकार्ड है। इधर पुलिस ने एडवोकेट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष अबतार अहमद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।