रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धान के खेत में रविवार को एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने युवक के हत्या की आशंका जताया है। परिवार का इकलौता व्यक्ति होने
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। धान के खेत में रविवार को एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने युवक के हत्या की आशंका जताया है। परिवार का इकलौता व्यक्ति होने के कारण उसके मौत पर कोई रोने वाला तक नहीं है। पुलिस ने का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छपौली गांव का रहने वाला रविन्दर उर्फ भोका (45) पुत्र स्व.रामाज्ञा राजभर अपने परिवार का इकलौता व्यक्ति था। उसके पिता रामाज्ञा राजभर रेवले में नौकरी करते थे। उनकी मौत के बाद रामाज्ञा की पत्नी को मृतक आश्रित में नौकरी मिल गई। लेकिन कुछ ही दिन बाद उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। जिसके चलते रामाज्ञा के बड़े बेटे हरेन्द्र राजभर को रेलवे की नौकरी मिल गई। जबकि रविन्दर उर्फ भोका कोलकाता में रह कर काम करने लगे। जहां उसने अपनी शादी भी कर लिया और परिवार के साथ कोलकाता में ही रहने लगा। इधर कुछ दिनों के बाद हरेन्द्र की मौत हो गई। उसके कुछ ही दिन बाद हरेन्द्र की पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद भोका घर आने जाने लगा। लेकिन उसके शराब पीने के आदत से क्षुब्ध उसकी पत्नी उसे छोड़कर कोलकाता में ही कहीं चली गई। जिसके बाद भोका छपौली में रहकर ठेला पर कबाड़ खरीदने का काम करने लगा। साथ ही उसने अपनी पैतृक खेत को भी बेच दिया। जिसके बाद वह दिन भर शराब पीने लगा। घर में अकेले होने के कारण आसपास के लोगों से खाना मांग कर खा लेता था।
शनिवार की रात में करीब नौ बजे वह गांव में डीहराजा के स्थान पर घूम रहा था। दूसरे दिन रविवार की सुबह करीब 8.30 बजे गांव के उत्तर सीवान के पास जंगल पिपरा गांव के रहने वाले नगीना के धान में खेत में लोगों ने उसके शव को देखा। पहले तो लोग शव को पहचान नहीं सके, लेकिन कुछ ही देर बात शव का शिनाख्त हो गया। जिसके बाद प्रधान गोपाल गुप्ता ने मामले की जानकारी पुलिस ने दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय व हल्का इंचार्ज दिनेश कुमार मौर्य मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारण का पता चल पाएगा।