देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए एसडीएम
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में बनी टीम ने जांच रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है। टीम के सदस्यों ने अपने अपने तहसील क्षेत्र के एक एक विद्यालयों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया है। विभाग के कर्मचारी जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन करने में जुटे हुए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्र बनाया जाएंगा।
बोर्ड परीक्षा में केन्द्रों का निर्धारण प्रयागराज से किया जाना है। वर्ष 2025 में छात्रों के बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए तैयारी शुरु कर दिया है। जिले के 553 विद्यालयों ने पिछले दिनों बोर्ड परीक्षा के लिए अपने विद्यालय को केंद्र बनाने के लिए संसाधनों की जानकारी ऑनलाइन किया था।
जिले के सभी राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन विद्यालयो को स्कूल के कमरे, सीसीटीवी कैमरा, बिजली, नल, पानी की व्यवस्था, शौचालय, आस पास के स्कूलों की दूरी, सड़क से स्कूल की दूरी समेत अन्य भौतिक संसाधनों के बारे में जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। डीएम ने स्कूलों द्वारा वेबसाइट पर लोड भौतिक संसाधनों की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया था।
टीम में सभी तहसील के एसडीएम को अध्यक्ष और शिक्षाविभाग के एडीआईओएस, प्रधानाचार्य और प्रभारी प्रधानाध्यापक को सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही पीडब्लूडी के सहायक अभियंता और तहसील के तहसीलदार को सदस्य बनाया गया था। टीम अपने अपने क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में जाकर भौतिक संसाधनों का सत्यापन करने के बाद डीआईओएस कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराया है। जिसे विभाग के कर्मचारी रिपोर्ट को आनलाइन कर रहे है। रिपोर्ट के आधार पर बोर्डपरीक्षा के लिए केंद्र बनाने की तैयारी किया जाएगा।
जिले के विद्यालयों ने उपलब्ध भौतिक संसाधन पोर्टल पर अपलोड किया है। इसकी जांच के लिए टीम बनाई गई थी। जो स्कूलों में पहुंच कर संसाधनों की जांच करने के बाद रिपोर्ट दे दिया है।
शिवनारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया।