उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को देवरिया में हुआ। इसमें प्रधानाचार्यो ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की और आंदोलन की रणनीति बनाई। समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यो को…
देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को शहर के कसया रोड स्थित एक लॉन में हुआ। इसमें प्रधानाचार्यो की समस्याओं पर मंथन किया गया। प्रधानाचार्यो ने एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति बनायी। इसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य परिषद वार्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के सदस्य योगेन्द्र नाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि अयोध्या मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेन्द्र कुमार सिंह, महाराजगंज के डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने समारोह का उदघाटन किया। योगेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का जिस दिन पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने लगेगा, उसी दिन समाज में व्यापक सुधार हो जाएगा विशिष्ट अतिथि अयोध्या मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य परिषद के सदस्यों का अनुभव नए प्रधानाचार्य और शिक्षक उठा सकते है। जिससे उन्हें आगे शिक्षण कार्य में काफी फायदा मिलेगा। अधिवेशन में मंत्री डॉ. अभय कुमार द्विवेदी ने परिषद का आख्या व जिलाध्यक्ष माधव प्रसाद सिंह ने आभार व्यक्त किया। इसमें महाराजगंज के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, देव भाष्कर तिवारी, डॉ. मिथिलेश सिंह, डीएन तिवारी, वकील सिंह, महेन्द्र प्रसाद, संतोष चौरसिया, दिनेश मिश्र, डॉ. रविन्द्र राय, रमेश सिंह, गोपाल प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, कैप्टन हरिकेश सिंह, हरिवल्लभ सिंह, वसन्त मिश्रा, गणेश शंकर शर्मा, दुर्गा शरण कौशिक, सुदामा यादव, राधा मोहन चौधरी, आलोक राय, प्रेम कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।
सेवा निवृत्त इन प्रधानाचार्यो को किया गया सम्मानित
प्रधानाचार्य परिषद वार्षिक सम्मेलन में रिटायर प्रधानाचार्य डॉ. मिथलेस कुमार सिंह, हरदेव मिश्र, सुबाष दूबे, रमाकांत यादव, जगदीश यादव, कैप्टन जितेन्द्र सिंह, अनूप शील मोरार, चन्द्र भूषण सिंह, मारकण्डेय सिंह, उदयभान मौर्य, दिनेश कुमार सिंह, डॉ. मधुसुदन मणि, मुस्ताक अहमद, प्रभुनाथ राय, द्वारिका सिंह और अरुण श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।