देवरिया में जागृति सेवा संस्थान का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें 45 से अधिक कंपनियों के संस्थापक और सीईओ शामिल हुए। ‘रुट्स टू विंग’ नामक किताब का विमोचन हुआ। संस्थापक शशि मणि त्रिपाठी ने…
देवरिया, निज संवाददाता। जागृति सेवा संस्थान का 25वां स्थापना दिवस कार्यक्रम शनिवार को बरपार स्थित उद्यम केंद्र पर मनाया गया। इसमें देश भर से आए 45 से अधिक कंपनियों के संस्थापक, सीईओ व सह-संस्थापक शामिल हुए। साथ ही 40 उद्यमियों की कहानियों पर आधारित किताब “रुट्स टू विंग” का विमोचन हुआ। जागृति की संस्थापक शशि मणि त्रिपाठी ने कहा कि तीन दशक पहले क्षमता के बावजूद ज्यादातर लोग कुछ नया करने का साहस नहीं कर पाते थे। जागृति उद्यमिता के मूल मंत्र के साथ महिला, किसान, नौजवान हर वर्ग के लिए आर्थिक उन्नति का माध्यम बन रही है। संस्थापक व सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि आस पास के 10 जिलों में जागृति के मूल्यों को सक्रिय रूप से लागू कर रहे हैं। दस साल में 3500 उद्यमों को सहयोग प्रदान कर जीडीपी में 1500 करोड़ का योगदान करने का लक्ष्य है। जागृति के अध्यक्ष शरत बंसल ने कहाकि सफलता के प्रेरणा से हम सभी आगे बढ़ रहे हैं। जागृति के लिए पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पूरे भारत में विस्तार का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष कुमार सीओओ अनुराग दीक्षित, इन्क्यूबेशन डायरेक्टर वीणा, अनुलाल, एचसीएल फाउंडेशन के विनीत आदि मौजूद रहे।