दीपावली के त्यौहार के करीब आने पर देवरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में तेजी आई है। दुकानदारों ने ग्राहकों की मांग के अनुसार टीवी, वाशिंग मशीन, और स्मार्ट उपकरणों को पेश किया है। ऑनलाइन…
देवरिया, निज संवाददाता। दीपावली का त्यौहार करीब आ गया है। घरों में इसको लेकर खासा उत्साह छाया हुआ है। कारोबारी भी लोगों के माइंडसेट को समझते हुए शोरूम में मांग के अनुरूप प्रोडक्ट को सजा लिए हैं। होम अप्लांयसेज से लेकर टीवी, मोबाइल सभी कुछ पर शोरूम में फोकस किया गया है। कारोबारी इस त्यौहारी सीजन में अच्छे कारोबार को लेकर आशान्वित हैं। इससे बाजार में रौनक छाई हुई है। देश के अन्य भागों की तरह जिले में भी दीपावली पर घरेलू उपयोग के सामानों का बाजार चरम पर रहता है। लोग साल भर से अपनी बचत के रूपये से जरुरत की चीजें खरीदने की तैयारी में रहते हैं। टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, आरओ, म्यूजिक सिस्टम, समेत अनेक प्रोडक्ट्स खरीदने में विशेष रुचित दिखाते हैं। डीलर व कंपनियों से इसको लेकर विशेष तैयारी की है।
ट्रेडिशनल प्रोडक्ट से अलग डिजिटल और एआई पर आधारित उत्पादों को कंपनियां शोरूम में हाईलाइट कर रही हैं। टीवी सेगमेंट में कंपनियां एलसीडी से एलईडी टीवी, अल्ट्रा हाई डेफिनिशन से आगे निकलते हुए ओएलडी टीवी बाजार में पेश कर दिया है। घरों में इसकी बहुत मांग है। दशकों से एक ही तरह की टीवी का उपयोग करते आ रहे ग्राहक स्टेटस अपग्रेड करते हुए बड़े स्क्रीन वाली ओएलडी टीवी खरीदने पर जोर दे रहे हैं। जिले में 75 हजार से शुरू होकर 1.50 लाख रुपये तक की ओएलडी टीवी उपलब्ध है।
इसके अलावा औसत बजट वाले ग्राहकों के लिए एलसीडी व एलईडी टीवी आठ हजार से शुरू हो रही है। आमतौर पर 32 इंच साइज से ग्राहकों की पसंद शुरू हो रही है। वाशिंग मशीन सेगमेंट में एआई इनबिल्ड मशीन बाजार में आकर्षण का केंद्र है। ग्राहक इसको लेकर काफी इन्क्वायरी कर रहे हैं। मशीन की मोबाइल से आपरेट होने की खासियत को देखते हुए यह लोगों को खूब भा रही है। इसकी रेंज 55 हजार से शुरू होती है। सुविधा के अनुसार रेट बढ़ जाता है। वहीं फ्रिज में कन्वर्टिबल रेफ्रेजिरेटर की मांग बहुत है। यह डबल डोर में आता है। यह फ्रिज सामान्य से चार से पांच हजार रुपये महंगा है। इसे अपनी जरुरत के हिसाब बर्फ जमाने वाले हिस्से को सामान्य फ्रिज की तरह प्रयोग कर सकते हैं।
आकर्षक ऑफर और ईएमआई भी
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम अब हर प्रोडक्ट पर आकर्षक श्योर ऑफर और ईएमआई पर प्रोडक्ट देने लगे हैं। निजी फाइनेंस कंपनियां डीलर के साथ मिलकर ऑफर दे रही हैं। कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर कैशबैक भी दे रहे हैं। इस कार्य में निजी क्षेत्र के बैंक आगे हैं। इसका बाजार में असर दिखाई दे रहा है।
ऑनलाइन बाजार से कंपटीशन कर रहे स्टोर
इलेक्ट्रॉनिक्स के परंपरागत बाजार को ऑनलाइन बाजार ने कड़ी चुनौती दी है। घर बैठे लोग टीवी से लेकर हर एक चीज आर्डर कर रहे हैं और बाजार से कम मूल्य पर प्रोडक्ट घर तक पहुंच जा रहा है। इससे निपटने के लिए शोरूम डीलर और कंपनियों ने ऑनलाइन से कंपटीशन करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कारोबारी हर संभव उपाय अपना रहे हैं।
दशहरा में रुपये खर्च करने के बाद लोग थोड़ा आराम कर रहे हैं। इससे बाजार में अभी तेजी नहीं दिख रही है। 27 अक्टूबर से ग्राहक बाजार में नजर आने लगेंगे। अभी लोग स्वयं को अपग्रेड कर रहे हैं। इसलिए बड़े स्क्रीन वाली टीवी खरीद रहे हैं। फ्रिज भी 200 लीटर से अधिक का ही चाहिए। फ्रंट डोर वाली एआई पर आधारित वाशिंग मशीन उनकी पहली पसंद बन चुकी है। हमें अच्छे कारोबार की आशा है।
विजय प्रसाद, प्रसाद एंड संस
शिवकृपा इलेक्ट्रानिक्स सुनील सिंह ने कहा, दीपावली को लेकर इन्क्वायरी आनी शुरू हो गई है। धनतेरस से भैया दूज तक अच्छी सेल रहती है। इसकी तैयारी हमने कर लिया है। ग्राहकों की मांग के अनुरूप हम शोरूम में प्रोडक्ट्स लाए हैं। लोग पुराने तरह की हाउसहोल्ड चीजों से आगे बढ़कर ऑर्टिफिशयल इंटेलिजेंस आधारित प्रोडक्ट्स पर जोर दे रहे हैं। एलेक्सा वाले म्यूजिक सिस्टम भी लोगों की पसंद बन चुके हैं। हम अच्छा व्यवसाय करेंगे।