देवरिया में एक बुजुर्ग महिला ने डीएम से शिकायत की है कि उसकी कीमती जमीन को उसकी बेटी और एक व्यक्ति ने मिलकर दान पत्र लिखवा लिया है। महिला की उम्र लगभग 90 वर्ष है और वह अस्पताल में भर्ती थी। उसने न्याय…
देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की कीमती जमीन को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाम दान पत्र लिखवा लिया है। इस साजिश में बुजुर्ग महिला की बेटी भी शामिल रही हैं। बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी से शिकायत कर इस मामले की जांच कर कार्यवाही करने तथा पुत्र, पुत्र वधू व पौत्रगण की जान माल की हिफाजत करने की मांग किया है। सदर तहसील क्षेत्र के बौरडीह निवासी गुलाईची देवी पत्नी स्व. बिहाने डीएम से शिकायत किया है कि इलाज कराने के दौरान उसकी जमीन को दान पत्र लिखवा लिया गया है। उसने कहा कि कि उसकी आयु करीब 90 वर्ष है और बिना सहारे कहीं जा नहीं सकती है। 2 अगस्त-24 को तबियत खराब होने पर उसकी बेटी पाना देवी एक व्यक्ति की चार पहिया से इलाज कराने मेडिकल कालेज में ले गयी। डाक्टर ने भर्ती कर लिया। वह 7 अगस्त तक अस्पताल के बेड संख्या 17 पर भर्ती रही।
आरोप है कि इस दौरान एक जिसकी चार पहिया से वह अस्तपाल आई थी वह और उसकी पत्नी तथा उसकी बेटी मिलकर षड़यंत्र कर उसकी कीमती जमीन को दानपत्र लिखवा लिया। दानपत्र 8 अगस्त का लिखवाया गया है और उसका दस्तावेज 5 अगस्त को तैयार किया गया है। उसमें कहा गया कि उत्त महिला ने उसका सेवा सत्कार किया है, जबकि वह पाल जाति की है और महिला राजपूत है। ऐसे उसका सेवा करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उसकी सेवा उसके पुत्र, पुत्र वधू व पौत्र आदि करते हैं और इससे वह खुश है। उसने डीएम से न्याय की गुहार लगायी है।