ग्वालियर में एक युवक ने अपने दोस्त पर चोरी का आरोप लगाते हुए थप्पड़ क्या मार दिया, दोस्त ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा। जब मन बदल गया तो पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर में एक युवक ने अपने दोस्त पर चोरी का आरोप लगाते हुए थप्पड़ क्या मार दिया, दोस्त ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा। जब मन बदल गया तो पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर में एक युवक ने अपने दोस्त पर चोरी का आरोप लगाते हुए थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। घटना आंतरी थाना क्षेत्र के आंतरी तिवारी मोहल्ले की है। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
ग्वालियर के देहात आंतरी थाना क्षेत्र के वार्ड 7 तिवारी मोहल्ले में रहने वाले 35 साल के राजेश माहौर मजदूरी का काम करता था। उसके ठीक सामने पड़ोस में रहने वाला राजू माहौर से उसकी दोस्ती थी। राजू राजेश के घर पहुंचा और शराब पीने की बात बोलकर अपने साथ पास में बनी एक झोपड़ी के अंदर ले गया। वहां दोनों ने जमकर शराब पी। शराब पीने के दौरान राजेश ने अपना बिजली का स्टाडर राजू द्वारा चोरी करने का आरोप लगाकर झगड़ा करने लगा। इस दौरान राजेश ने राजू में थप्पड़ मार दिया। बस फिर क्या था, राजू आक्रोश में आ गया और उसने राजेश की गला दबाकर हत्या कर दी
हत्या के बाद राजू को अफसोस हुआ और वह रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए पहुंचा। ट्रेन लेट होने के कारण उसका मन बदल गया। फिर वहां से थाने पहुंचा और पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर सरेंडर कर दिया। पुलिस तत्काल उसे गिरफ्तार कर घटनास्थल पर पहुंची। उसकी निशानदेही पर मृतक राजेश का शव पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।