– देवरिया जिले के मझौलीराज में बुधवार की रात हुई घटना – दूसरे समुदाय
सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज में बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हो गया। जुलूस में शामिल होकर नाच गा रहे दो युवकों को वहां पहुंचे कुछ युवकों ने चाकू घोप दिया। हमलावर के साथ दो-तीन अन्य लोग भी मौजूद थे। घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। इस दौरान कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई। घटना के बाद सलेमपुर के अलावा खुखुंदू और लार पुलिस भी बुला ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से भीड़ को संभाला और समझा-बुझाकर मूर्ति विसर्जन शुरू कराया। चाकू लगने से घायल युवकों का सीएचसी सलेमपुर में इलाज चल रहा है। एसपी संकल्प शर्मा ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। घटना के बाद तनाव को देखते हुए मझौलीराज में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
नगर पंचायत मझौलीराज के वार्ड नंबर 9 शंकर नगर से बुधवार की रात करीब 9:00 बजे दुर्गा प्रतिमा को लेकर मोहल्ले के लोग छोटी गंडक नदी के नदावर घाट पर जा रहे थे। वे लोग अभी नगर के शाही चौक के समीप पहुंचे थे कि उसी दौरान एकाएक आए दूसरे समुदाय के तीन चार युवकों ने जुलूस में शामिल होकर नाच-गा रहे राजन पटेल (20) पुत्र अवध नारायण पटेल निवासी वार्ड नंबर 9 शंकर नगर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
इस दौरान वहां मौजूद उसी मोहल्ले के जितेश सिंह (17) पुत्र शिवशंकर सिंह भी राजन पटेल को बचाने के प्रयास में घायल हो गया। चाकूबाजी की घटना के बाद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते कुछ और लोगों को भी चोटें आई। घटना की जानकारी होते ही नगर में तनाव फैल गया। मूर्ति आयोजकों ने विसर्जन रोक दिया और वहीं पर मूर्तियां रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
आनन-फानन में सलेमपुर कोतवाली के अलावा खुखुंदू और लार थाने की पुलिस भी बुला ली गई। मौके पर पहुंचे सीओ दीपक शुक्ला और नायब तहसीलदार गोपाल जी ने किसी तरह से भीड़ को संभालि। पुलिस अधिकारियों ने घायल युवकों को सीएचसी सलेमपुर भेजवाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया।
एक युवक को चेहरे और गर्दन के पास चोट आई है जबकि दूसरे युवक को पीठ पर जख्म है। दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से समझा-बूझकर रात करीब 10:30 बजे से मूर्ति विसर्जन शुरू कराया।
एसपी संकल्प शर्मा भी घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच गए तनाव को देखते हुए मझौली राज में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर एक अन्य युवक ने हमला कर दिया था। इस घटना में उसे कुछ चोट लगी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। चाकूबाजी की बात संदिग्ध लग रही है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। मूर्तियों का विसर्जन शुरू करा दिया गया है। तनाव जैसी कोई बात नहीं है। स्थिति शांतिपूर्ण है।
संकल्प शर्मा एसपी देवरिया।
मूर्ति विसर्जन के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने गोलबंद होकर जुलूस में शामिल दो तीन युवकों पर हमला कर दिया। इस घटना में दो युवकों को चाकू लगा है जबकि कई लोग घायल हैं। मैंने एसपी से बात कर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। इस तरह की घटना अक्षम्य है।
विजयलक्ष्मी गौतम राज्यमंत्री उ.प्र.।