संवाददाता। राजेश कुमार पाठक।
-प्रतिदिन चलेगी लोगों से संपर्क कर सहयोग राशि लेने की कवायद।
-रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कैंटीन में हुई बैठक में बनी रणनीति।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भवन के सामने बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की कवायद तेज हो गई है। अधिवक्ताओं ने डीबीए कैंटीन में बुधवार की शाम बैठक कर रणनीति बनाई है। प्रतिदिन लोगों से संपर्क कर सहयोग राशि इकट्ठी की जाएगी।।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि डीबीए भवन के सामने बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा निहायत जरूरी है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर लोगों से संपर्क कर सहयोग राशि इकट्ठी करनी होगी। मौके पर मौजूद लोगों ने एक स्वर में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सदस्यता अभियान, चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीबीए अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट और संचालन एडवोकेट संतोष कुमार ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता सत्यप्रकाश सिंह कुशवाहा, हरिप्रसाद यादव, रामचंद्र सिंह, रामवृक्ष, राजेश कुमार यादव, आरबी दोहरे, चन्द्रप्रकाश सिंह,धनंजय कुमार मौर्य, कृष्णानंद सिंह, रामजियावन सिंह, आरसी भारत, प्रदीप कुमार, चतुर्भुज शर्मा,विजय कुमार सक्सेना, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, हरिद्वार, संतोष कुमार,रूपवंत राव,संदीप कुमार कुशवाहा, महेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल हैं।