बरियारपुर में एक ट्रैक्टर की ठोकर से दो छात्राओं शिवांगनी पांडेय और शिवानी तिपाठी की मौत हो गई। विजेंद्र पांडेय ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बरियारपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की…
बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रैक्टर की ठोकर से दो छात्राओं की मौत मामले में एक के पिता विजेंद्र पांडेय पुत्र स्व कपिल देव पांडेय ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को बुधवार को बरियारपुर थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार को थाना क्षेत्र के बगहा मठिया के पास देवरिया से बैकुंठपुर मार्ग पर एक ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी से कालेज जा रही शिवांगनी पांडेय पुत्री विजेंद्र पांडेय निवासी अहिरौली और शिवानी तिपाठी पुत्री विनोद तिवारी निवासी विशुनपुरा थाना खुखुन्दू को ठोकर मार दी थी। इसमें दोनों छात्राओं की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि एक मृतक छात्रा के पिता विजेंद्र पांडेय की तहरीर पर वाहन नंबर 52 बीएफ 7665 व अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।