-महिला समेत तीन घायल खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। मछली के रुपए के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से महिला समेत तीन लो
खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। मछली के रुपए के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है ।
थाना क्षेत्र के दोहनी गांव के रहने वाले मोहम्मद आलीम पुत्र इस्माईल व गांव के ही राम प्रताप यादव उर्फ मुन्ना यादव तथा पप्पू उर्फ दिलीप गिरी तीनों व्यक्तियों ने मिलकर मछली पालन व्यवसाय करने के लिए एक पोखरी का पट्टा लिए हैं। मछली के उत्पादन के लिए पोखरी में बीज डाला गया है। मोहम्मद आलिम ने आरोप लगाया है कि दो बार का मछली का रुपए चालीस हजार राम प्रताप यादव उर्फ मुन्ना के पास है ।मैं इस बार मछली मार कर रुपए को अपने पास रखने के लिए कहा।
जिसको लेकर सुबह हमारे दरवाजे पर करीब नौ बजे मछली के रुपए बंटवारे को लेकर बैठक हो रहा था। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मुझे गाली देते हुए थप्पड़ एवं डंडे से मारने- पीटने लगे ।शोर सुनकर हमारी पत्नी जैनुल निशा व बहू रिया खातून पहुंची तो उन सभी लोगों ने उन दोनों को भी मारे -पीटे एवं जान माल की धमकी दे रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।