तरकुलवा (देवरिया) में गन्ने के खेत में एक संदिग्ध बोरे की सूचना पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने बदबू महसूस की और पुलिस को सूचना दी। बोरे को खोलने पर पता चला कि उसमें एक मरा हुआ कुत्ता था, जिसे किसी ने…
तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के एक गन्ने के खेत में लावारिस पड़े बोरे की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रति मठिया गांव निवासी होरिल का खेत गांव के दक्षिण तरफ है जिसमें गन्ने की फसल तैयार है। दोपहर में खेत के तरफ गए ग्रामीणों ने देखा तो कुछ बदबू आ रही थी। शक होने पर उन्होंने तरकुलवा पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मैं फोर्स सूचना पाकर घटना स्थल पहुंच गयी तथा बोरे को खेत से बाहर निकाल कर ग्रामीणों के समक्ष खोला तो आवाक रह गयी। बोर में किसी ने भ्रमित करने के लिए मरे हुए कुत्ते को सील कर फेंका था। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया की सूचना पर पुलिस गई थी उसमें किसी ने मरे हुए कुत्ते को बांधकर फेंका था पुलिस उसको गड्ढे में दफन कराकर वापस चली आई।