ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक।
सोनभद्र। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन पर यातायात नियमों के पालन का महत्व बताया गया। 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चले सड़क सुरक्षा पखवाड़े में लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी अविनाश सिंह ने यातायात संकेतों और नियमों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल कदापि न चलाये, अपने बच्चों को बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक व कार न चलाने दें। सड़क पर दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है। वाहन चलाते समय जल्दबाजी नही करनी चाहिए। धीरे वाहन चलाकर दुर्घटना से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सभी से अपील की गई कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सभी मिलकर एक सुरक्षित सड़क परिवहन सुनिश्चित कर सकें। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि वाहन चलाते समय पर्स में चार चीजें ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, पीयूसी, इंसोरेंस जरूर रखे। यातायात के नियमों का पालन कर हम एक नए समाज का निर्माण कर सकते हैं। पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला चिकित्सालय आई सर्जन डॉ प्रदीप कुमार, प्रधान सहायक कृपांकर दूबे, प्रभारी निरीक्षक यातायात अविनाश सिंह, विनोद सोनकर, ललित नरायण त्रिपाठी, सारथी जुगलेश पाण्डेय, राजू सिंह, विजय पाण्डेय समेत यातायात के कर्मचारी मौजूद रहे।