सोनूघाट के पिपरा चंद्रभान टोला में चोरी की घटना में चोरों ने एक घर से नकदी और आभूषण चुरा लिए। योगेश चौहान, जो मिठाई और पनीर बेचते हैं, अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे। लौटने पर घर का पिछला…
सोनूघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के पिपरा चंद्रभान टोला बड़हरा में रविवार की रात में सुना घर देख चोरों ने नकदी और आभूषण चुरा ले गए। गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के राजी राजधानी निवासी योगेश उर्फ रामनगीना चौहान करीब पांच वर्षों से पिपरा चंद्रभान के टोला बड़हरा में जमीन खरीद कर टीन शेड डालकर रहते है। वह सोनूघाट चौराहे पर ठेले पर मिठाई और पनीर बेचते थे। रविवार को दिन में परिवार सहित तरकुलही देवी मंदिर दर्शन करने चले गए। रात करीब दस बजे घर पहुंचे तो घर के पिछले दरवाजे की कुंडी टूटा देख उनके होश उड़ गए। देखा तो आभूषण, नकदी सहित अन्य कीमती सामान गायब थे। उन्होंने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। रात में पीआरबी 112 और जेल चौकी पुलिस ने मौके पर जायजा लिया। पीड़ित ने तहरीर में पायल, अंगूठी, मंगल सूत्र सहित 55,000 कैश बॉक्स से नकदी गायब होने बात कही है।