सलेमपुर में, दिव्यांशी कुशवाहा ने अपने पति अमित और उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। शादी के कुछ समय बाद दहेज में बुलेट की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया।…
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी भागवत कुशवाहा की बेटी दिव्यांशी कुशवाहा ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है किउसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के चेरो गांव निवासी अमित कुमार कुशवाहा पुत्र प्रद्युम्न के साथ 17 फरवरी 2023 को हुई थी। कुछ दिनो के बाद मेरे पति अमित, मेरी सास, आरती देवी, ससुर प्रद्युमन, रितू, रिना, शिवकुमार पुत्र रामवृक्ष दहेज में बुलेट की मांग को लेकर मारने पीटने लगे और प्रताड़ित करने लगे। इस सभी के प्रताड़ना व मार पीट से तीन माह का पेट में गर्भ था जो मिस कैरेज हो गया। इस बात की जानकारी तंग आकर अपने मायका में पिता व भाई को दिया।
वे लोग आये समझाये बुझाये फिर भी ये लोग अपने दहेज की मांग पर अड़े रहे और अन्ततः 25 दिसम्बर 2023 को दोपहर में मार पीट कर घर से निकाल दिये। मामले में पति समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।