लेबनान और इस्राइल की जंग के बीच एक और हमले ने इस्राइल की नींद उड़ा दी है । हिज्बुल्लाह ने इस्राइल के मिलिट्री बेस पर एक खतरनाक ड्रोन अटैक किया है जिसमें इस्राइल के 4 जवानों की मौत हो गई है और कई सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं । इस हमले की जानकारी इस्राइली डिफेंस फोर्स ने भी दी है । खास बात ये है कि इस ड्रोन अटैक को इस्राइल का आयरन डोम भी डिटेक्ट नहीं कर पाया जिस कारण हिज्बुल्लाह ने ड्रोन के जरिए मिलिट्री बेस में कहर बरपा दिया । इस्राइली मीडिया के मुताबिक इस अटैक में करीब 67 लोग ज़ख्मी हुए हैं…
Source link
ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट गोदाम का जिलाधिकारी ने किया त्रैमासिक निरीक्षण।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र। ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट गोदाम कक्ष का सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से लिये जायजा, सम्बन्धित को दिये आवश्यक...