भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम । पानी की एजेंसी दिलाने के नाम पर एक
भटनी (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम । पानी की एजेंसी दिलाने के नाम पर एक युवक से 98 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भटनी के सोनारी गली निवासी राहुल कुमार, जो नगर की एक बीयर की दुकान पर काम करते हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि बरेली निवासी हर्षित रस्तोगी ने उनसे धोखे से पैसे ऐंठे।
राहुल के अनुसार, हर्षित उनसे पानी की एजेंसी दिलाने के नाम पर संपर्क में आया और 60 हजार रुपये तथा 38 हजार रुपये की दो किस्तों में कुल 98 हजार रुपये की मांग की। भरोसा दिलाने के बाद जब एजेंसी नहीं मिली, तो राहुल ने हर्षित से अपने पैसे वापस मांगे। हर्षित ने पैसे लौटाने के बजाय राहुल को 60 हजार रुपये का एक चेक दिया, लेकिन जब चेक बैंक में लगाया गया तो उसमें हस्ताक्षर गलत पाए गए, जिससे यह साफ हो गया कि आरोपी का इरादा धोखाधड़ी करने का था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरेली निवासी हर्षित रस्तोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 316(2) और 318(4) के तहत केस दर्ज किया है।