देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने रबी अभियान के लिए 3600 मीट्रिक टन डीएपी में से 2043 मीट्रिक टन का आवंटन किया। उन्होंने कृषकों को पारदर्शी तरीके से डीएपी उपलब्ध कराने के लिए बिक्री केन्द्रों पर…
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 15 Oct 2024 03:58 AM
Share
देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने रबी अभियान में डीएपी की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रीपोजिशनिंग योजनान्तर्गत भंडारित डीएपी स्टॉक 3600 मीट्रिक टन में 2043 मीट्रिक टन डीएपी का आवंटन करने का पीसीएफ के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया है। समितियों के पीसीएफ खाते में उपलब्ध क्रेडिट बैलेंस के सापेक्ष उन्हे डीएमपी आवंटित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कृषकों को पारदर्शी तरीके से डीएपी उपलब्ध कराने बिक्री केन्द्रवार लेखपालों की तैनाती की है, उनकी मौजूदगी में ही डीएपी का वितरण किया जायेगा। डीएपी की बिक्री कृषकों को 1350 रूपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) की दर पर की जायेगी। ।