तरकुलवा (देवरिया) में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान 450 गांवों की बिजली नौ घंटे तक बंद रही। इससे लोग गर्मी से परेशान हो गए और बिजली कटौती की सूचना नहीं मिलने पर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया। शाम…
तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर सोमवार को दिन में उपकेंद्र के 450 गांवों की बत्ती नौ घंटे गुल रही। इससे नगर पंचायत कस्बा से लेकर गांवों तक के उपभोक्ता पूरे दिन गर्मी से बेहाल रहे। लोगों ने पूर्व में इसकी सूचना जारी नहीं करने पर अक्रोश भी व्यक्त किया। सायं छह बजे आपूर्ति बहाल हुई। विद्युत उपकेंद्र तरकुलवा से जुड़े गावों में सोमवार को बिजली संकट गहरा गया। इसके कारण लोग गर्मी से परेशान रहे। दरअसल, बिजली की कटौती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर की गई थी। विद्युत उपेन्द्र की बिजली सप्लाई सुबह नौ बजे ठप हो गई, जो सायं छह बजे तक गुल रही। जिससे तरकुलवा, पथरदेवा, कंचनपुर, गढ़रामपुर, बंजरिया, गुलहरिया, महुआपाटन, बाबूपट्टी, सोनहुला रामनगर, मुंडेरा बाबू आदि कस्बों समेत लगभग 450 गांवों में बिजली और पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा।लोगों के घरों में लगे इंवर्टर जबाब दे दिए। मोबाइल स्विच ऑफ होने लगे। पानी की टंकियां सूख गई। कस्बों के व्यवसायिक प्रतिष्ठान ठप हो गए। इससे पूरे दिन लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा।लोगों का कहना था कि विसर्जन को लेकर सुबह से ही आपूर्ति ठप करने का कोई औचित्य नहीं था। ऊपर से निगम के जिम्मेदारों द्वारा कटौती की कोई सूचना भी नहीं दी गई थी, जिससे लोगों को काफी मुश्किल हुई। इस संबंध में एसडीओ सुशांत शर्मा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित थी देर शाम बहाल कर दी गई है।